दिव्यांग बच्चों ने मनायी दीपावली, सभी के खिले चेहरे
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_482.html
जौनपुर। राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन के दिव्यांग बच्चों ने स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र रूहट्टा के सभी दिव्यांग बच्चों ने दीपावली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। सभी बच्चों ने मिलकर स्कूल प्रांगण में रंगोली बनाया। साथ ही दीप एवं फुलझड़ी जलाने के साथ पटाखे भी फोड़े ।तत्पश्चात खुशी में सभी बच्चों ने सामूहिक नृत्य किया। इस मौके पर मौजूद ओलन्दगंज स्थित फल वाली गली निवासिनी ममता साहू ने सभी बच्चों को बिस्कुट, नमकीन इत्यादि वितरित किया। दीप, पटाखे व फुलझड़ी जलाने के साथ मिष्ठान इत्यादि पाकर के सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे। वरिष्ठ समाजसेवी राजेश गुप्ता ने ममता साहू को धन्यवाद दिया। इस मौके पर सचिव किरन, रिशु गुप्ता, रौनक, प्रवेश, विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा, सोनू कुमार, प्रियांशी, नैंसी, अनुष्का सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।