मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के छः छात्र-छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_478.html
दीक्षांत समारोह- नौ नवंबर को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के छः विभाग के छात्र-छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल
जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय,ने 09 नवंबर को वाले दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय में तैयारी तेज कर दी गई है। दीक्षांत समारोह के अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों मेडल पाने वाले छात्रों की सूची भी विश्वविद्यालय की तरफ से जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय के अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में नौ नवंबर को कार्यक्रम होना है। इसमें विश्वविद्यालय परिसर तथा विवि से संबद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। मोहम्मद हसन पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल क़ादिर खान ने विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य कामना करते हुए बताया कि हमारे कॉलेज से अर्थशास्त्र विभाग से ऋचा सिंह, शिक्षा विभाग से मौसम सिंह, म्यूजिक एवं गायन विभाग से बृजेश कुमार गौतम, गृह विज्ञान विभाग से खुशबू चौरसिया, मध्यकालीन एवं प्राचीन इतिहास विभाग से प्रतिमा यादव और गणित विभाग से शुभांगिनी गिरी को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।