साड़ ने ले ली अधेड़ किसान की जान
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_473.html
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मैदासपट्टी गांव में भय और दहशत का सबब बना छुट्टा साड़ रविवार की सुबह खेत में काम करने जा रहे अधेड़ किसान पर हमला कर उसकी जान ले लिया। उसे सींग से उठाकर पटकने के बाद दीवाल से सटाकर काफी देर तक दबाए रखा। लाठी—डंडा लेकर पहुंचे ग्रामीणों को देख साड़ उसे छोड़ खेत की तरफ भाग गया। आनन—फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद अस्पताल से शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार गांव निवासी 52 वर्षीय दयाराम यादव सुबह अपने खेत में काम करने जा रहे थे। घर से सौ मीटर आगे एक मकान की दीवार के पास पहुंचे थे कि सामने से भागते हुए आ रहा सांड़ अचानक उन पर हमला कर दिया। उन्हें सींग में फंसाकर पटकने के बाद दीवार से सटाकर दबा दिया। उनके नाक और मुंह से खून गिरने लगा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी डंडों से प्रहार कर सांड़ को भगाया। घायल को स्थानीय एक निजी चिकित्सक को दिखाया गया जिनकी सलाह पर उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि सांड़ पूरे गांव में महीनों से आतंक मचाए हुए है। वह कई लोगों को मारने के लिए दौड़ा चुका है। यह भी आरोप है कि इसकी शिकायत भी ब्लाक मुख्यालय पर की गई थी। लेकिन इसे पकड़ने का प्रयास नहीं किया गया।