योगेन्द्र प्रताप मौर्य का बिलासपुर में हुआ सम्मान

 

जौनपुर। कवि लोक साहित्य परिषद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा नवगीत कवि एवं बाल साहित्यकार श्री योगेन्द्र प्रताप मौर्य को नरेंद्र श्रीवास्तव गीत चेतना सम्मान देकर सम्मानित किया गया।उन्हें यह सम्मान उनके नवगीत संग्रह "गीत हौसले हैं" पर प्रदान किया गया।जिसके अंतर्गत योगेन्द्र को स्मृति चिह्न,प्रशस्ति पत्र,अंगवस्त्रम एवं नकद धनराशि दी गयी।

बताता चलूँ कि श्री योगेन्द्र प्रताप मौर्य को इसके पहले पंडित प्रताप नारायण मिश्र युवा बालसाहित्यकार सम्मान भाऊराव देवरस लखनऊ,बलवीर सिंह 'रंग' पुरस्कार उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ,नवांकुर पुरस्कार अभिव्यक्ति विश्वम लखनऊ,रामानुज त्रिपाठी स्मृति नवगीत साहित्य सम्मान सुल्तानपुर सहित आदि साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत हो चुके हैं।

योगेन्द्र प्रताप मौर्य जनपद जौनपुर के बरसठी गाँव के निवासी हैं एवं बरसठी ब्लॉक में ही बेसिक स्कूल में कार्यरत हैं।

योगेन्द्र के सम्मानित होने से शिक्षकों एवं संगम साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के पदाधिकारियों संदीप कुमार बालाजी,अरुण कुमार यादव(अध्यक्ष,प्राथमिक शिक्षक संघ बरसठी)अजय  विश्वकर्मा शान,शिवनंद यादव,विकास कुमार,राजेन्द्र कुमार सिंह,योगेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव,धर्मेंद्र कुमार मौर्य आदि ने खुशी व्यक्त की।

Related

डाक्टर 3828000117081858709

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item