पत्रकार अखिलेश यादव को पितृशोक, साथियों ने जताया शोकाकुल
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_447.html
जौनपुर। वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश यादव के पिता जी के निधन पर जनपद के तमाम सम्पादकों, पत्रकारों, छायाकारों ने शुक्रवार को बैठक करके शोक जताया। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। बता दें कि श्री यादव जनपद के कई समाचार पत्रों में सेवा देने के बाद वर्तमान में पटना के प्रमुख समाचार पत्र में उच्च पद पर कार्यरत हैं। नगर से सटे शिवापार निवासी श्री यादव के लगभग 74 वर्षीया पिता का अन्तिम संस्कार नगर के राम घाट पर हुआ जहां मुखाग्नि अखिलेश यादव ने दिया। शोकसभा में समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, सम्पादक डा. ब्रजेश यदुवंशी, इलाहाबाद के पत्रकार मनीष मिश्र, इन्द्रजीत सिंह मौर्य, आनन्द यादव, अजय पाण्डेय, संजय शुक्ला, वाराणसी के पत्रकार बृजेश सिंह चौहान, शुभांशू जायसवाल, दीपक जायसवाल, रूद्र प्रताप सिंह, सुनील शर्मा, मारकण्डेय मिश्रा, दीपक उपाध्याय, हसनैन कमर दीपू सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।