प्रधान ने गांव में बांटा शाल एवं कम्बल
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_435.html
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हिलाली ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव के डा० बैजनाथ तिवारी के आवास पर ढाई सौ कम्बल और शाल का वितरण किया गया। मंगलवार हिलाली ग्राम प्रधान आजाद सिह ने अपने हाथों 150 महिलाओं को शाल और 100 बुजुर्गों को कम्बल भेंट करते हुए पैर छूकर उनसे आशिर्वाद भी प्राप्त किया। शाल पाकर प्रसन्न हो रही महिला रम्भा, पूनम, रेशमा, रूखशाना, जड़ावती, कलावती ने बताया कि प्रधान आजाद सिंह द्वारा हर वर्ष जाड़े की शुरूवात होते नवम्बर माह में शाल व कम्बल का वितरण किया जाता रहा है। इस अवसर पर सीताराम, इन्द्रजीत, उमाशंकर, मेंही लाल, आलोक मिश्रा, रोहित यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।