जेड एम फॉउंडेशन की तत्वाधान में कैंटीन का हुआ उदघाटन
यहाँ आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को आना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से नही आये ।
कैंटीन के उद्घाटन के पश्चात मुशायरा का आगाज़ हुआ ।
शायर नसीम साज़, ये मेरा वतन है.. वतन है , तुम इसको ग़लत नज़र से क्यों द्वखते हो ।। लोगों ने ख़ूब पसंद किया ।
सलमान घोसवी की परस्तुति वफ़ा ऐसा खुलूस दीया है, हमारे दीयों पर जलाया है ...पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।
ज़्यादा आज़मी की रचना
'हिन्दू मुसलमान बाद में बनना, पहले बन जाओ इंसान' पर लोगों ख़ूब सराहा । संचालन रफ़ीक ने किया ।
कार्यक्रम के आयोजक समिति के अध्यक्ष जीशान अहमद ने बताया कि गरीबों व असहायों के लिए मात्र पन्द्रह रुपये में भोजन की वयस्था की गई है ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार अंचल, नौशाद अहमद मंसूरी, शादमान अहमद, संदीप यादव, अंकित उपाध्याय समेत अन्य लोग शामिल रहे ।