चहुंओर झालरों और दीयों की जगमग,फुलझडियों की मस्ती पटाखों का शोर

 

जौनपुर। रविवार को शाम होते ही मछलीशहर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों और शहरी क्षेत्रों में शाम ढलते ही चहुंओर घरों के मुंडेर पर दीप जल उठे हैं। फुलझड़ी लेकर बच्चों का उत्साह सातवें आसमान पर हैं। पटाखों की आवाज से सभी दिशाएं गूंजायमान हो गई है।आन लाइन आफलाइन बधाईयों का सिलसिला भोर से ही जारी है। धूम धड़ाकों के पर्व पर सबसे अधिक आनंदित बच्चे हैं।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का दृश्य है जहां बच्चे फुलझडियों को जलाने में मस्त हैं।पटाखों की आवाज और सतरंगी फुलझडियों की सतरंगी रोशनी पर वे ताली बजाकर झूम उठ रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में मन्दिरों, घरों और खेत खलिहानों में लोगों ने दीये जलाये हैं। गांव और शहरों की मुंडेर पर कैंडल,दीये और झालरों की जगमगाहट शोभायमान हो रही है।

मछलीशहर तहसील क्षेत्र की बंधवा बाजार, बरईपार, मधुपुर, गोधना, मीरगंज, सरायबीका, सुजानगंज, जंघई, गरियांव आदि बाजारों में सुबह से ही लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, मिठाईयों,फूल माला और मिट्टी के दीयों की दुकानें सड़क किनारे सज गई थी और दिन भर खूब बिक्री हुई। मछलीशहर कस्बे में पटाखों को बेचने के लिए फौजदार इंटर कालेज के परिसर में अनुमति दी गई। मछलीशहर और मुंगराबादशाहपुर कस्बों और स्थानीय बाजारों में व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों को सजा दिया है। अपने कर्मचारियों को वे भेट स्वरूप मिठाई और कपड़े प्रदान किये हैं।ग्रामीण इलाकों में ग्राम प्रधानों ने मनरेगा मजदूरों तक मिठाईयां दी हैं। ज्यादातर घरों में देशी सूरन की सब्जी जरूर बनी हुई है।

Related

डाक्टर 8218574117203076652

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item