प्रेयसी: दिल का रिश्ता तेरे साथ

तेरे नयन इबादत मेरी,

चाह नहीं बची कुछ मेरी।।
प्रीत विश्वास है तेरा दर्शन,
मेरा इश्क है तेरा दर्पण।।
मेरा नाम तुम्हें है अर्पित,
सब कुछ मेरा तुम्हें समर्पित।।
दिल का रिश्ता तेरे साथ,
अपना बचा ना कुछ मेरे पास।।

मरमरी जिस्म पे,
निगाहें थम जाती हैं।।
अदाएं हैं ऐसी तेरी,
सांसे रुक जाती हैं।।
हुस्न है तेरा मस्ताना मस्ताना,
कर दिया है तूने दीवाना दीवाना।।

रात की चांदनी मुझको भाती नहीं,
जिंदगी तेरे बिन जी पाती नहीं।।
जीने का ढूढु बहाना बहाना,
दिल मेरा हो गया आशिकाना आशिकाना।।

बिन बताएं भी समझ ले तू कभी,
कर दिया इजहार ए जान है तू मेरी।।
इश्क है मेरा सूफियाना सूफियाना,
जुल्फें हैं तेरी कातिलाना कातिलाना।।
खूबसूरत है तू इस कदर जानेमन,
आंखें हैं तेरी फूलों का चमन।।
मोहब्बत का दे दे नजराना नजराना,
हो गया हूं मैं दीवाना दीवाना।।

आलोक कुमार
रिंग रोड, आलोक नगर
कल्याणपुर, लखनऊ।

Related

जौनपुर 7170347477998208033

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item