वन्दन चयन समिति की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वन्दन चयन समिति  एवं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कार्ययोजना के प्रस्ताव की बैठक हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी के समक्ष सभी नगर पंचायतों से नाले का निर्माण, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु वाहन क्रय, रिबोरिंग, पाइपलाइन विस्तार, इंटरलॉकिंग, वाटरशेड प्रबंधन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, तालाब सुंदरीकरण, परिषदीय विद्यालयों को 19 पैरामीटर से संतृप्त कराए जाने हेतु आवश्यक कार्य आदि हेतु अनुमानित बजट के साथ प्रस्ताव रखा गया। जिलाधिकारी ने समस्त ईओ को निर्देशित किया कि निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। डुप्लीकेसी न होने पाये। जनहित से जुड़े आवश्यक कार्य को प्राथमिकता पर रखकर पूर्ण कराये। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने वंदन योजना के तहत प्रत्येक नगर पंचायत से दो सांस्कृतिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण मंदिरों एवं स्थलों के अवस्थापन एवं जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव पेश करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, उपजिलाधिकारीगण, परियोजना निदेशक, नगर पंचायत अध्यक्षगण, समस्त ईओ, जिला सूचना पर्यटन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 4897319103358865449

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item