शोकसभा कर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि

जौनपुर। नगर के शाही ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा दावर बेग का निधन पिछले सप्ताह हो गया था। इसके लिये ईदगाह के प्रांगण में शोकसभा हुई जहां तिलावत ए कुरान ए पाक हाफिज सलमान ने किया। वरिष्ठ सदस्य अबूजर अंसारी की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में हाफिज शाह ने मिर्जा दावर के समाज हेतु किये गये कार्यों को याद किया। वहीं सेक्रेटरी मो शोएब ने बताया कि मिर्जा दावर ईदगाह कमेटी के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे। उनके कार्यकाल में ईदगाह के अंदर बहुत सारे कार्य हुये। रियाजुल हक ने कहा कि दावर जी के कार्यों के लिए उनको हमेशा याद किया जाएगा। शोकसभा का संचालन नेयाज ताहिर ने किया। अंत में मरहूम की कब्र पर जाकर लोगों ने फातिहा पढ़कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की गयी। शोकसभा में हाजी इमरान, एडवोकेट समीम, सभासद शाहनवाज मंजूर, हुमायूं जफर, जफर राजा, अजीम जौनपुरी, कमालुद्दीन अंसारी, ताज मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 8043725913757959671

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item