बच्चों व शिक्षकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_366.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र से सटे घाटमपुर भेलारा में मतदाता जागरूकता के तहत आर.के. महाविद्यालय घाटमपुर भेलारा एवं शोभावती देवी इंटर कॉलेज रघुनाथ नगर घाटमपुर भेलारा के बच्चों एवं शिक्षकों ने मंगलवार को रैली निकाली। बच्चों और शिक्षकों ने जनजागरूक स्लोगन जन-जन की यही पुकार वोट डाले अबकी बार वोट डालने का संदेश तक्तियों पर लिखकर दिया। रैली आर.के. महाविद्यालय से शुरू होकर घाटमपुर, पतार गांव में घर-घर जाकर बच्चों ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। उसके उपरांत शोभावती देवी इंटर कॉलेज रघुनाथ नगर घाटमपुर भेलारा में जाकर रैली का समापन हुआ।इस अवसर पर प्रबंधक डा. जे.पी. दूबे, प्राचार्य डा. देवव्रत यादव, प्रधानाचार्य अलख निरंजन पाण्डेय, नोडल अधिकारी रविंद्रनाथ, सूफियान अहमद, सुरेंद्रनाथ, राकेश यादव, मुक्तिनाथ, दीपक शर्मा, अनुपम, गुंजन पाण्डेय, माधवी सिंह, दयावान शर्मा, शुभम पाल, रविंद्र कुमार सहित स्कूल के तमाम बच्चे व कर्मचारी मौजूद रहे।