देर शाम तक होती रही स्कैनिंग
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_353.html
जौनपुर l डाइट परिसर में बच्चों द्वारा दिए गए, परख,स्टेट एजुकेशन एचीवमेंट सर्वे परिणाम की स्कैनिंग डाइट सभागार में सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुईl जिसे जनपद के ए आर पी एवं डाइट प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत स्कैनिंग प्रारंभ की। ऐप डाउनलोड करने के उपरांत प्रक्रिया को शुरू करना था। सहयोग में डायट प्राचार्य डा विनोद कुमार शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा०गोरख नाथ पटेल समेत डाइट की पूरी टीम स्कैनिंग का मार्गदर्शन करती रही। देर शाम तक परिसर में स्कैनिंग करने में ए आर पी गण एवं प्रशिक्षु लगे रहेl स्कैनिंग में ए आर पी, गिरीश सिंह, प्रशांत मिश्र, सतीश मौर्य सहित सभी एआरपी एवं प्रशिक्षु देर शाम तक लगे रहे।