सिद्दीकपुर से जमुहायी मार्ग होगा चौड़ा : गिरीश यादव
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_352.html
जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव के प्रयास से सदर विधानसभा में कई परियोजना स्वीकृति कराई गयी जिसमे कुछ परियोजना पुरे हो गए और कुछ परियोजना अभी चल रही है उसी कड़ी में एक परियोजना जनपद में सिद्दीकपुर से जमुहायी मार्ग जिसकी लम्बाई 11.600 किलोमीटर है जो जौनपुर व आज़मगण की सीमा को जोड़ती है।
इस सड़क को चौडीकरण व सुध्दरिकरण करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत मिल गयी है।
इस सड़क परियोजना में खर्च होने वाली राशि की अनुमोदित लागत 1843.25 लाख ( रूपये अठ्ठारह करोड़ तिरालिस लाख पच्चीस हजार मात्र ) है।
इस परियोजना के बन जाने से जनपद वासियों को बहुत लाभ मिलेगा. इस परियोजना को स्वीकृत करने के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी व लोक निर्माण मन्त्री जितीन प्रसाद जी को बहुत-बहुत आभार।