लखनऊ धरने को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने की बैठक
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_342.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में बैठक नगर पालिका इण्टर कालेज में सम्पन्न हुई जहां 22 व 23 नवम्बर को डायरेक्टर कार्यालय लखनऊ में होने वाले धरने को सफल बनाने पर चर्चा हुई। इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने बताया कि वाराणसी मंडल के शिक्षक साथियों को 23 नवम्बर को धरने पर प्रतिभाग करना है। सभी शिक्षक आपसी मतभेद भूलकर संघर्ष में पुरजोर साथ दें। इसी क्रम में प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह ने कहा कि हाल में शासन द्वारा लिए गए निर्णय को तदर्थ शिक्षकों के लिये डेथ वारण्ट है। जिला मंत्री प्रमोद सिंह ने संचालन करते हुए कहा कि लंबे संघर्ष का यह प्रथम चरण है। आगे दिसंबर में अनिश्चिकालीन आंदोलन की तैयारी है। जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह ने बड़ी संख्या में लखनऊ चलने का आह्वान करते हुए आये शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। बैठक में जय प्रकाश सिंह, दिनेश चक्रवर्ती, राजेश यादव, प्रवीण पाण्डेय, संतोष सिंह, जयशंकर सिंह, अखिलेश चंद्र, अखिलेश सिंह, जिया लाल बिन्द, प्रदीप सिंह, राजकुमार सिंह, सुशील कुमार, अवधेश सिंह, बृजेश सिंह, राम सागर सिंह, विजय यादव, अजय सिंह, उमाशंकर सिंह सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।