पत्रकार के पिता का निधन, शोक की लहर

चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चंदवक कोट पुरानी बाजार के पत्रकार संजय यादव के पिता बेचू यादव का रविवार की शाम को वाराणसी के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक मृत्यु हो गई। उनकी उम्र करीब 65 वर्ष की थी। लंबे समय से झेल रहे मधुमेह व उच्च रक्त चाप को झेलते हुए अपने जीवन यापन को ऐसे ही अपने स्वरोजगार को बड़े ही निष्ठापूर्वक पूरी ईमानदारी से करते थे। इनके निधन की सूचना के बाद किसी को विश्वाश नहीं हुआ कि ऐसा भी हो सकता है, क्योंकि कुछ दिन पहले वो तो दुकान की पूरी जम्मेदारी उठा रहे थे। नारियल की तरह ऊपर से जितने सख्त थे, अंदर से उतने ही कोमल वास्तव में वे कर्मयोगी ही थे। जीवन में उन्होंने बहुत कुछ अपने मेहनत ईमानदारी से कमाया और लोंगो की सेवा की। अपने कर्म को निभाते हुए उच्च मधुमेह के कारण शरीर के अन्य अंग पर दुष्प्रभाव से उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गयी। निधन की सूचना मिलते ही बाजार वाशी व पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र पत्रकार संजय यादव ने दिया।

Related

जौनपुर 3608804573148278747

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item