शिव तांडव स्रोत पर रिदमिक योगासन से शुरू हुई यू.पी यूथ गर्ल्स मिनी ओलंपिक खेल
प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व गोरान्शी कौसिक व प्रज्ञा शर्मा द्वारा दीप योगासन प्रस्तुत किया गया , इन दोनों खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी पुरस्कृत होने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है। उसके उपरांत गौरान्शी कौशिक मेरठ मण्डल द्वारा शिव तांडव स्रोत पर रिदमिक योगासन प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् ट्रेडिशनल योगा में सर्वप्रथम अयोध्या मंडल से गरिमा, प्रीती, क्षमता, तमन्ना, देवोश्वरी, लक्ष्मी ने प्रतिभाग किया । उसके बाद बस्ती मण्डल, देवीपाटन मंडल, विंध्याचल मण्डल, लखनऊ मंडल की टीमों ने अंडर 19 व अंडर 14 वर्ग में अपना प्रदर्शन किया। इस क्रम में अन्य शेष मंडलों कि टीमें भी कल पाँच प्रकार के प्रदर्शन करेंगी। प्रतियोगिता में जौनपूर से श्रेया सिंह,अयोध्या से कशिश द्विवेदी, बस्ती से पलक, गोरखपुर से आर्यन और लखनऊ से भूमि ने सोलो आर्टिस्टिक योगा में प्रदर्शन दिया। प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय योगा कोच व उत्तर प्रदेश के योगा एसोसिएशन के महासचिव आचार्य यश परासर की देखरेख में तथा लगभग 40 राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के योग रेफरीयों के सहयोग से आयोजित कि जा रही है। खेल का समापन 18 नवम्बर को 3 बजे होगा । जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जौनपूर व विशिष्ट अतिथि सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी श्री ललित कुमार कपिल जी रहेंगे। प्रतियोगिता शुभारंभ के समय जौनपूर ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सूर्यांश प्रकाश सिंह , माँ दुर्गाजी सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय सिद्दीकपूर जौनपूर के प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश योगसंघ की संयुक्त सचिव सुश्री मालविका बाजपेई, श्री सरोज योगी, श्रीमती सरिता सिंह, डा0 रितु सिंह, सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।