स्वयं के जिन्दा होने का प्रमाण दें पेंशनर्स
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_322.html
जौनपुर। इन दिनों जिले भर के पेंशनर्स जौनपुर के कोषागार कार्यालय में पहुंच रहे हैं। यह सभी खुद के जिंदा होने का प्रमाण देने के लिए यहां आ रहे हैं। 1 नवंबर से यहां पर पेंशनराें का जीवित प्रमाण पत्र लिया जा रहा है जिसमें पेंशनर्स का खुद यहां आना हो रहा है। 20 दिसंबर तक सभी पेंशनर्स यहां आकर यह प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। सुबह से ही यहां पेंशनरों की भीड़ पहुंच रही है। यहां आने वाले सभी पेंशनराें के लिए अलग काउंटर बनाए गए हैं, ताकि पेंशनरों को परेशानी न हो। यहां कुछ ऐसे पेंशनर्स हैं जो 100 साल से भी अधिक उम्र के हैं। यहां स्टॉफ कागजात का मिलान कर कंफर्म भी कर रहा है कि वाकई में यह वही पेंशनर्स है या नहीं?उक्त बातें वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर ने प्रेस को जारी एक बयान में कही। साथ ही आगे बताया किजी वित प्रमाण पत्र के लिए पेंशनर्स को अपने साथ बैंक पासबुक, आधार कार्ड, एक फोटो लाना है। जिन पेंशनरों की पेंशन 25 हजार रुपये से ज्यादा है, उन्हें अपने साथ पैनकार्ड भी लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि जो पेंशनर्स कोषागार नहीं आना चाहते हैं, उनके लिए अन्य विकल्प भी दिए गए हैं। पेंशनर्स यह ऑनलाइन भी कर सकता है। इसके अलावा डाक विभाग, जन सुविधा केंद्र की मदद ली जा सकती है। कुछ पेंशनर्स ज्यादा उम्र के हो गए हैं ओर कोषागार आने में असमर्थ हैं, उनके लिए विशेष इंतजाम हैं। कोषागार के अधिकारी व स्टाफ उस पेंशनर्स के घर जाकर भौतिक सत्यापन करते हुए जीवित प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे।