मां सरस्वती से विद्या मिलती है तो मां लक्ष्मी से धन—सम्पदा : ज्ञान प्रकाश सिंह
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_32.html
पिछले 22 वर्षों से अनवरत मिल रहे सम्मान के लिये आभारी हूं: दिनेश टण्डन
जौनपुर। मां सरस्वती से विद्या मिलती है तो मां लक्ष्मी से धन—सम्पदा। वहीं भगवान गणेश के बिना कोई भी कार्य अधूरा माना जाता है। ऐसे में उपरोक्त देवी—देवता से ही मनुष्य का कल्याण हेाता है। उक्त बातें श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के 38वें पुरस्कार वितरण समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही।
इसके पहले मंचासीन मुख्य अतिथि श्री सिंह के अलावा विशिष्ट अतिथि डा. विकास यादव, डा. एसके राना, कार्यक्रम अध्यक्ष दिनेश टण्डन पूर्व चेयरमैन एवं कार्यक्रम संयोजक जगदीश मौर्य गप्पू राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड ने मां लक्ष्मी, मां सरस्वती एवं भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।तत्पश्चात् महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने स्वागत भाषण किया जिसके बाद नीतिन—पवन झांकी ग्रुप ने महावीर हनुमान के झांकी की प्रस्तुति किया। साथ ही संरक्षक डा. राम नारायण सिंह, संरक्षक राकेश श्रीवास्तव, श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अनिल अस्थाना आदि वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। नये सदस्य केतन गुप्ता, राकेश वर्मा, आशीष बोस, हर्षित गुप्ता को सदस्यता दिलाने के बाद मंचासीन अतिथियों ने निर्णायक मण्डल के सदस्य हरिद्वारी विश्वकर्मा एडवोकेट, आशीष श्रीवास्तव लिपिक नपाप, नीरज श्रीवास्तव, पत्रकार दिलीप शुक्ला, आकाश केसरवानी, प्रबन्धक अतुल जायसवाल को फाइल प्रदान किया।
इसके बाद राधा—कृष्ण की झांकी के बाद विशिष्ट अतिथि डा. विकास यादव ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन में आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। महासमिति के एक आवाज पर मैं सदैव तत्पर रहूंगा। साथ ही विशिष्ट अतिथि डा. एसके राना ने कहा कि महासमिति का इसके सहित हर कार्य सराहनीय होता है। मैं महासमिति के लिये सदैव खड़ा हूं। कार्यक्रम संयोजक जगदीश मौर्य गप्पू ने कहा कि लोगों के सहयोग से आज महासमिति परिवार काफी विशाल हो गया है।
तत्पश्चात् समस्त पूजन समितियों को पुरस्कृत करते हुये मंचासीन अतिथियों ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुरू सिंह सभा, गऊ रक्षक दल, विकलांगों के लिये समर्पित समाजसेवी राजेश, समाजसेवी रंजीत अग्रहरि, जगन्नाथ यात्रा समिति के पवन गुप्ता, डा. प्रशांत द्विवेदी, जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष गौरव सेठ, समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव, समाजसेवी मुकेश यादव, सांस्कृतिक कलाकारों सहित निर्णायक मण्डल के सदस्य हरिद्वारी विश्वकर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने कहा कि मैं महासमिति परिवार को इस बात का धन्यवाद देना चाहूंगा कि पिछले 22 वर्षों से मुझे पुरस्कार वितरण समारोह में आने का अवसर प्रदान करता रहा है। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक रामजी जायसवाल ने किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत संस्थापक स्व. सुशील वर्मा एडवोकेट के पुत्र वैभव वर्मा ने किया। अन्त में महासमिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संरक्षक दीपक चिटकारिया, सहयोगी सदस्य महफूज अली सिद्दीकी, उपाध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय, राहुल सिंह, सचिव दिनेश यादव फौजी, सह कोषाध्यक्ष शिवा वर्मा, संगठन सचिव दीपक अग्रहरि, राकेश वर्मा, सहायक लेखा परीक्षक आशुतोष सिंह, मीडिया प्रभारी महेन्द्र प्रजापति, शोभायात्रा प्रभारी कृष्णकान्त विश्वकर्मा, सहायक शोभायात्रा प्रभारी सतीश मौर्या के अलावा समाजसेवी सोमेश्वर केसरवानी, विक्रम गुप्ता, आशीष कुमार, मनोज गुप्ता, आलोक वैश्य, संजय शुक्ला, नन्हे पाण्डेय, महेन्द्र प्रताप चौधरी, नवीन सिंह, संजय जाण्डवानी, दीपक जावा, सलमान शेख, सागर सिंह, समाजसेवी शिवा सिंह, अजयनाथ जायसवाल, समाजसेवी बृजेश यादव सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ये समितियां आयीं प्रथम, द्वितीय व तृतीय
जौनपुर। शोभायात्रा में सर्वोदय संस्था पुराना पान दरीबा प्रथम, सार्वजनिक मां लक्ष्मी पूजा बाल संस्था बेगमगंज द्वितीय, चौरा माता बाल संस्था मरदानपुर—जीतापट्टी तृतीय आये। शोभायात्रा के झांकी में मां जगतजननी लक्ष्मी पूजा समिति चितरसारी प्रथम, कृषि लक्ष्मी पूजा समिति सैयद अलीपुर द्वितीय, भाग्योदय संस्था खालिसपुर तृतीय आये। पण्डाल में शश्री श्री सार्वजनिक श्यामा काली पूजा समिति बोस कालोनी ताड़तला, शिव शक्ति लक्ष्मी पूजा समिति नईगंज द्वितीय, शीतला बाल समिति नया पान दरीबा तृतीय आये। प्रकाश व्यवस्था में जय मां लक्ष्मी पूजा समिति जगदीशपुर प्रथम, न्यू कादम्बरी संस्था सिपाह द्वितीय, नया सबेरा समिति मतापुर तृतीय आये।
इन लोगों को मिला पूर्वांचल होम्यो क्लीनिक रत्न
जौनपुर। इण्डियन होमियोपैथिक वेलफेयर आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महासमिति के संरक्षक डा. राम नारायण सिंह ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी चन्द्रशेखर निषाद बबलू, लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले पूर्व सभासद एवं महासमिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रामजी जायसवाल को पूर्वांचल होम्यो क्लीनिक रत्न से सम्मानित किया। यह सम्मान डा. सिंह ने मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह के हाथों से दिलवाया।