पूर्वांचल विद्युत एमडी ने कैम्प का किया निरीक्षण, कर्मियों में मचा हड़कम्प
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_312.html
बिहद्दर गांव में "जल्दी आयें—ज्यादा छूट पायें" शिविर का हुआ आयोजनशिविर में लगभग 40 उपभोक्ताओं से वसूले गये 6 लाख रुपये
केराकत, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत बिहद्दर गांव में बुधवार को बिजली विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के तहत "जल्दी आएं ज्यादा छूट पाएं" का कैंप वसूली के लिए लगाया गया। इस मौके अचानक पहुंचे पूर्वांचल एमडी शंभू कुमार ने कैंप का निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वसूली के संबंध में उचित दिशा आवश्यक निर्देश दिया। वसूली के संबंध में एमडी पूर्वांचल विद्युत ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि बिजली विभाग द्वारा दी गई एक मुस्त समाधान योजना का लाभ जल्द से जल्द लेकर बिजली कनेक्शन के विच्छेदन से बचें। साथ ही कहा कि उपभोक्ता बिजली बिल को समय से जमा करावें जिससे विद्युत आपूर्ति निरंतर मिलती रहे। इस दौरान लगभग 40 उपभोक्ताओं से 6 लाख रुपये वसूले गये। इस अवसर पर एक्सईएन एके सिंह, एसडीओ रमेश वैश्य, जेई मनीष यादव के साथ तमाम विद्युतकर्मी उपस्थित रहे।