शिशु मन्दिर गौरा में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_311.html
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। दीपोत्सव पर सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय गौरा में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में बहन आस्था जायसवाल एवं गुंजन कनौजिया, बाल वर्ग में बहन साक्षी यादव और किशोर वर्ग में बहन सिमरन विश्वकर्मा एवं मुस्कान गौड़ प्रथम और शिशु वर्ग में बहन मानवी विश्वकर्मा, अंशिका राजभर एवं कृति पाल, बाल वर्ग में बहन दिशा सोनी तथा किशोर वर्ग में बहन शिव शिवांगी मौर्य, बहन रिया कन्नौजिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शिशु वर्ग में सृष्टि उपाध्याय, बहन आर्या पाल, बहन सोनाक्षी प्रजापति, जानवी सोनकर, बाल वर्ग में बहन श्रद्धा साहू, बहन तृषा जायसवाल तथा किशोर वर्ग में नलिनी सिंह, नव्या गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के कोषाध्यक्ष एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्त ने भैया—बहनों को पुरस्कृत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जी ने भैया—बहनों को बधाई दिया। प्रतीक्षा राय एवं सीमा सिंह चौहान ने निर्णायक की भूमिका अदा की।