कायस्थ महासभा ने पूर्व सांसद कैलाश सारंग की पुण्यतिथि मनाई
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव संचालन जिला महासचिव संजय अस्थाना पत्रकार ने किया।
संरक्षक आनंद मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि कैलाश नारायण सारंग ने पूरा जीवन कायस्थ समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया उनकी कमी कभी पूरी नहीं कि जा सकती।
जिलाध्यक्ष/प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा संगठन जो आज देशभर व विदेशों में भी विस्तार हुआ वो कैलाश सारंग साहब की देन है। उनके शिष्य सारंग साहब के संकल्पों को पूरा कर रहे है व समाजहित में कार्य कर रहे है।
राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने कहा कि कैलाश नारायण सारंग जी भाजपा के संस्थापक सदस्य के साथ साथ भाजपा के विभिन्न पदों पर राष्ट्रीय स्तर तक कार्य किये।
उक्त अवसर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्याम रतन श्रीवास्तव, राजनीतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सरोज श्रीवास्तव, चंद्रमोहन श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव वेस्टीज, अमित निगम, दयाशंकर निगम, पंकज श्रीवास्तव हैप्पी, दिनेश श्रीवास्तव, संजीव श्रीवस्तक, शरद चंद्र श्रीवास्तव, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव आदि स्वजातीय बंधु उपस्तिथ रहे।