महिला को दबंगों ने दी जानमाल की धमकी, पीड़िता ने लगायी गुहार

खेत में पानी भर जाने से कटी धान की फसल के नुकसान की शिकायत करने गयी थी पीड़िता

केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरकी चौकी अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में मंगलवार की सुबह धान की फसल में पानी भरने का उलेहना देने गई दलित महिला को गांव के दबंगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली—गलौज देते हुए बाउण्ड्रीवाल से धक्का मारकर गिरा दिया। साथ ही थाने पर सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता कोतवाली पहुंच तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता मनभावती देवी पत्नी राम अधार ने बताया कि मेरे खेत में धान की पकी फसल को काटकर सूखने के लिये छोड़ दिया गया था। मेरे खेत के दक्षिण राकेश यादव का खेत है। राकेश यादव मेरे खेत में पाइप लगाकर अपने खेत में पानी भर रहा था। रात में मेरे पूरे खेत में पानी भर गया जिससे मेरी धान की कटी हुई फसल नुकसान हो गई जिसकी उलेहना देने जब राकेश के घर गई तो मुझे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली—गलौज देकर बाउण्ड्रीवॉल पर धक्का मारकर गिरा दिया। साथ ही धमकी देते हुए कहा कि अगर थाने पर जाओगी तो तुम्हें जान से भी मार देंगे। पीड़िता थाने में पहुंच तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गयी।

Related

जौनपुर 7352871689711970272

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item