रैली निकालकर किसानों को किया गया जागरूक

जौनपुर। किसानों के फसल को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं, कीट और रोगों के परिणामस्वरूप अधिसूचित फसल में से किसी की विफलता की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और वित्तीय सहायता प्रदान करना है। किसानों को जागरूक करने हेतु मोटरसाइकिल रैली का आयोजन कृषि भवन जौनपुर से सिकरारा ब्लॉक तक किया गया। जिला क़ृषि अधिकारी केके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली विभिन्न गांवों में जाकर किसानों को जागरूक करते हुए सिकरारा ब्लाक पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके पर कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य किसानों तक प्रधानमंत्री फसल बीमा की विशेषताओं तक पहुंचना है जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानों का इस योजना में पंजीकरण किया जा सके। श्री सिंह ने बताया कि फसल बीमा का मुख्य उद्देश्य— प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और रोगों या किसी भी तरह से फसल के खराब होने की स्थिति में एक व्यापक बीमा कवर प्रदान करना ताकि किसानों की आय को स्थिर करने में मदद मिल सके। खेती में निरंतरता सुनिश्चित करने के लिये किसानों की आय को स्थिर करना। किसानों को नवीन और आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिये प्रोत्साहित करना। कृषि क्षेत्र के लिये ऋण का प्रवाह सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा मेपंजीकरण हेतु अपना आधार, खतौनी, बैंक पासबुक के साथ नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 7925983985843576563

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item