आधी रात के करीब कांपी जनपद की धरती, दहशत में रहे लोग

 

जौनपुर। जनपद में शुक्रवार को आधी रात के करीब 11 बजकर 32 मिनट के आस पास जब तकरीबन 90 प्रतिशत से अधिक लोग गहरी नींद में सो चुके थे ऐसे में 10 से 15 सेकेंड की अवधि तक भूकंप के हल्के झटके महसूस हुये। जिससे लोगों की नींद में खलल पड़ा।जाग रहे लोगों को जैसे ही शक हुआ उन्होंने घर के लोगों को भी जगाया।फोन करके जब और लोगों से झटके महसूस होने के बारे में जानकारी ली तो जग रहे लोगों ने भी इसकी पुष्टि की और भूकंप के बारे में अपने अनुभव बताये तो लोगों ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर भूकंप की सूचना शेयर करना शुरू कर दी। 

विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी निवासी अम्बिका गौड़ बताया कि उन्हें एक साथ दोनों दरवाजों और खिड़कियों की सिटकनियों की खड़खड़ाने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने सोचा की कोई दरवाजा खड़खड़ा रहा है लेकिन फिर सहसा ध्यान गया कि एक साथ सभी दरवाजे और खिड़कियां क्यों खड़खड़ा रहे हैं तब उन्हें समझने में देर नहीं लगी कि यह भूकंप है।बाद में सबके फोन आने शुरू हो गये ।जग रहे लोगों ने सो रहे लोगों को जगाया और सभी घर के बाहर आ गये।तब तक समाचार एजेंसियों ने भूकंप की पुष्टि करना शुरू कर दिया था। भूकंप के और झटकों की आशंका से लोग देर रात तक जगते रहे और घर के बाहर टहलते रहे।

Related

डाक्टर 7132382410666076616

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item