देशी तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_29.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में अपराधियों व अराजक तत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष विनोद सिंह के निर्देशन में सरपतहां पुलिस ने एक व्यक्ति को देशी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक धर्मेंद्र दुबे तथा हेड कांस्टेबल अंगद सिंह व कांस्टेबल रोहित साहू क्षेत्र में वाञ्छित अभियुक्त एवं अपराधियों की तलाश में चक्रमण कर रहे थे कि मिली सूचना पर संदिग्ध ब्यक्ति को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देशी तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद किया। हिरासत में लिए गये युवक की पहचान चन्दौली जनपद के कन्दवा थाना क्षेत्र स्थित अदसण गांव निवासी रजनीश सिंह उर्फ बचनू पुत्र स्व. रामानन्द सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।