प्रभात फेरी में शामिल सिख बंधुओं का श्री रासमंडल दुर्गा पूजनोत्सव समिति ने किया स्वागत
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_264.html
जौनपुर। श्री रासमंडल दुर्गा
पूजनोत्सव समिति, श्री जगन्नाथ धाम
के तत्वावधान में साहिब श्री गुरु
नानक देव जी के पावन प्रकाश उत्सव
पर नगर में चल रही प्रभात फेरी में
प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी प्रभात फेरी के कार्यक्रम में उपस्थित सिख बंधुओं का स्वागत व अभिनंदन समिति के संयोजक नीरज श्रीवास्तव, अनिल अस्थाना, आशीष यादव, पूर्व अध्यक्ष राहुल राय, महेश जायसवाल एवं स्वयं यादव के द्वारा किया गया। जिसमें श्री गुरु सिंह सभा रासमंडल जौनपुर द्वारा भव्य शबद कीर्तन, जलपान व प्रसाद ग्रहण किया। इसके
उपरांत गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष
सरदार तेजा सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार
हरपाल सिंह, सचिव सरदार सतनाम
सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा
श्री रासमंडल दुर्गा पूजनोत्सव समिति
के समस्त पदाधिकारियों की अभिभूत
हृदय से सराहना की गयी।
कार्यक्रम में श्री रासमंडल दुर्गा
पूजनोत्सव समिति के अध्यक्ष सौरभ
यादव, महामंत्री नमनदीप सिंह मनी, कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता सहित आलोक वर्मा, सौरव गुप्ता, विकास सेठ, सरदार गुरुबीर सिंह, सरदार मनमोहन सिंह, सरदार रमनदीप सिंह, सरदार लकी सिंह, सरदार रिंकू सिंह, शिवम, शुभम
कनौजिया, कृष्णा गुप्ता, चुलबुल
इत्यादि लोग उपस्थित रहे।