राज्यमंत्री गिरीश यादव के प्रयास से चौकियां चौराहा—आरा मार्ग के लिये मिला धन
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_262.html
जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विकास की कड़ी मे एक और बड़ी परियोजना राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के अथक प्रयास से स्वीकृति कराई इस परियोजना के अंतर्गत शीतला धाम चौकियां चौराहा से आरा गांव तक लगभग 12 किलोमीटर लम्बाई की सड़क का चौडीकरण व सुदृकरण होगा जो जौनपुर व आज़मगण की सीमा को जोड़ती है।इस सड़क को चौडीकरण व सुन्दरीकरण करने के उत्तर प्रदेश शासन से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत लगभग 197489000 मिल गयी है।
इस संबंध मे शासन ने एक पत्र प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को भेजा है जिसमें उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 स्वीकृति बजट के सापेक्ष में प्रथम किस्त 49372000जारी कर दी गयी है। अब जल्द से जल्द निर्माण कार्य की प्रकिया शुभारम्भ होगा। इस सड़क परियोजना से माता शीतला धाम चौकिया आने वाले माता रानी के भक्तो को लाभ मिलेगा।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस परियोजना के बनने से जनपदवासियों को बहुत लाभ मिलेगा। इस परियोजना को स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना व लोक निर्माण मन्त्री जितीन प्रसाद के प्रति राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने आभार जताया।