गरीबों को बांटे दीपावली की किट
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_258.html
खेतासराय(जौनपुर)नगर के प्रतिष्ठित व्यसाई एकता ट्रेडर्स के मालिक राजकुमार जायसवाल और उनके पुत्र ने कस्बे में क़ई स्थानों पर गरीबों और अन्य लोगों को दीपावली सामग्री बांटा ।
युवा व्यसाई शिवम जायसवाल ने बताया कि स्टेशन रोड, खुटहन रोड और बारा मोड़ पर रह रहे धरिकारों व अन्य निर्धनों को दीपावली किट्स खाद्द सामग्री और पटाखे का विरतण हुआ ।
इस मौके पर सभासद मनीष गुप्ता, अनूप, आदर्श श्रीवास्तव, प्रियांशु चौधरी आदि लोग शामिल रहे ।