बी एड में प्रवेश लेने वालो छात्रो को मोहम्मद हसन डिग्री कालेज दी भारी छूट
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_25.html
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कालेज एवं स्व0 नूरूद्दीन खां एडवोकेट गर्ल्स डिग्री कालेज अफलेपुर मल्हनी बाजार ने बी एड में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश में भारी छूट दिया है तथा प्रवेश शुल्क को दो किश्तो में जमा करने की विशेष सुविधा दी है। यदि आप प्रवेश लेने चाहते है जल्द ही कालेज से सम्पर्क करके इस छूट का लाभ उठा सकते है।
यह जानकारी मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्रिंसपल डा0 अब्दुल कादिर खान ने दी है।