पेंशनर्स ने महंगाई राहत के एरियर्स की मांग उठाई

 जौनपुर : सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उ०प्र०  की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स भवन में जनपद अध्यक्ष सी बी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्व प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए गत माह में तेईस सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी लखनऊ में दिनांक 18 अक्टूबर2023 को किये गये प्रादेशिक धरना/प्रदर्शन की कार्यवाही से अवगत कराया गया।साथ ही उपस्थित सदस्यों से मिलकर संगठन के सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया। इसके साथ ही पेंशनर्स के चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों के सामयिक भुगतान की मांग समस्त कार्यालयाध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं बरिष्ठ कोषाधिकारी से की गई।

        बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान संरक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सरकार से कोविड काल के रोके गए अट्ठारह माह के अवशेष महंगाई राहत के एरियर्स के शीघ्र भुगतान की मांग करते हुए सदस्यों से संगठित होकर संघर्ष के लिए तैयार रहने का संकल्प व्यक्त किया गया। श्री श्याम विहारी सिंह पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने सभी साथियों से अपने अगल बगल रहने वाले पेसंनर्स साथियों को संगठन से जोड़ने का आह्वान किया। बैठक को मुख्य रूप से राम अवध लाल, के ०के०त्रिपाठी, शेषनाथ सिंह, ओंकार मिश्रा, कंचन सिंह, मन्जूरानी राय, मोराली सिंह, कान्ति सिंह , कृपा शंकर उपाध्याय, गोरखनाथ माली, शम्भू नाथ यादव, महेंद्र सिंह, नन्द लाल सरोज, हरि हर सिंह,ठकूरईयआदव, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, अजय सिंह, महेन्द्र नाथ पाठक, हीरालाल आजाद, राम आसरे,कालिका यादव नवीनचंद्र पाण्डेय इ०प्रमोदकुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह रमेश बदरेआलम, मिथिलेश कुमार जायसवाल पांचू राम आदि ने सम्बोधित करते हुए पेंशनर्स को रोडवेज बस, रेल किराया में छूट एवं तेईस सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूरी करने की सरकार से मांग की गई।साथ ही संगठन में हर संभव सहयोग के साथ सघर्ष में बढ़ सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। बैठक के अन्त में दिवंगत स्व०लालताप्रसाद,स्व०डी के मिश्र,इ०आर पी पाण्डेय के आत्मा की शान्ति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक का संचालन जिला मंत्री राजबली यादव ने करते हुए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 8256572043431376315

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item