प्रदेश स्तरीय खेलों के लिए छात्र अंकित एवं महफूज का हुआ चयन

 जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक  सूर्यभान के नेतृत्व में चल रहे माध्यमिक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों के सराहनीय प्रदर्शन से प्रसन्न होकर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर अब्दुल कादिर खान मंगलवार को खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया  तथा उन सभी खिलाड़ियों जिनका चयन जनपद मंडल एवं राज्य स्तर पर हुआ है  उन्हें पुरस्कार प्रदान किया। *राज्य स्तर पर चयनित* महफूज आलम(हैमर थ्रो), अंकित यादव(बाधा दौड़) को लखनऊ में आयोजित  राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए रवाना किया गया तथा मंडल स्तरीय बास्केटबॉल में इब्राहिम, कृष साहू,मंडल स्तरीय कबड्डी में नीतीश, अनुराग ,शुभम भाला फेंक में आदेश यादव बॉक्सिंग में माइकल ,मोहम्मद फैज मंडल के लिए चयनित U- 14 ,U- 17 U- 19 क्रिकेट टीम हैंडबॉल खिलाड़ी प्रियांशु मौर्य ,यश गुप्ता तथा खो खो हॉकी फुटबॉल व वॉलीबॉल के प्रतिभागी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया सम्मान समारोह के इसी क्रम में इंजीनियर श्री प्रहलाद यादव पूर्व स्क्वाड्रन लीडर ( भारतीय वायु सेना ) प्रदेश  स्तर पर चयनित महफूज आलम व  अंकित यादव को मेडल पहनकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान खिलाड़ियों व उपस्थित छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शारीरिक मानसिक व संवेगात्मक विकास के लिए योग व्यायाम एवं खेल अति आवश्यक है इस सम्मान समारोह में खेल अध्यापक मोहम्मद आजम रूशदी खान ,सुशील कुमार सिंह, सलाहुद्दीन ,अनुपम सिंह, अनवर अल्वी, शाहिद अलीम, सलमान अहमद, शहजाद आलम, धर्मेंद्र यादव, प्रदीप मिश्रा ,मोहम्मद जैद आदि उपस्थित रहे। 

Related

जौनपुर 4471719539873767034

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item