चोरों ने गुमटी से नगदी समेत हजारों का माल किया हाथ

गांव में टहल रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत तरियारी गाँव में बीती रात चाय व पान के गोमती की दुकान में चोरों ने चोरी कर गोमती में रखा समान सहित नकदी लेकर फरार हो गये। वहीं दूसरे गोमती में भी चोरी करने का प्रयास किये, मगर अंदर से बंद ताले को तोड़ने में असफल रहे। वहीं एक युवक आधी रात के बाद संदिग्ध अवस्था में टहलते देख ग्रामीणों में पकड़ लिया पूछताछ की तो युवक ने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर पहले एक गुमटी का ताला तोड़ा गया, मगर गोमती में अंदर से ताला लगे होने से चोरी नहीं कर सके जिसके बाद दूसरी गोमती का ताला तोड़कर चोरी की गई। ग्रामीणों ने जिउत यादव को चोरी की सूचना दी। आनन—फानन में जिउत यादव अपनी गोमती की तरफ दौड़ पड़े और जाकर देखा तो गोमती का ताला टूटा हुआ था। गुमटी से नगदी समेत गोमती में रखा समान गायब मिला जिसके बाद पीड़ित ने सुबह डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आकर जांच पड़ताल में जुट गई। बता दें कि लगभग 5 माह पहले भी दोनों गुमटी को चोरों ने अपना निशाना बनाया था।

Related

जौनपुर 6115463082434630269

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item