हमराही छात्रवृत्ति के लिये चयनित अंशिका को मिला चेक
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_21.html
जन्मदिन पर चेक मिलने से मिली दोगुनी खुशीजौनपुर। हमराही छात्रवृत्ति—2023 द्वारा जौनपुर के दो बच्चों का चयन किया गया जिसमें एक इण्टरमीडिएट की छात्रा अंशिका मौर्या एवं दूसरा हाईस्कूल का बच्चा सिद्धार्थ मौर्य है। पूरे जनपद में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में मात्र एक—एक बच्चे का चयन होना अपने आपमें गौरव का विषय है। इसी क्रम में आयोजन समिति द्वारा शनिवार को अंशिका मौर्य को छात्रवृत्ति का चेक दिया गया जहां पत्रकार दीपक उपाध्याय, समाचार पत्र वितरक शैलेन्द्र साहू, समाचार पत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष राम सहारे मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर मौजूद अंशिका के पिता अवधेश मौर्य ने बताया कि आज अंशिका का जन्मदिन है। इस मौके पर आयोजन समिति द्वारा मेरी बेटी को एक योग्य चयनित करके छात्रवृत्ति दिया जाना एक तरह से जन्मदिन का उपहार है। एक ही दिन दो खुशी का पल होने से अंशिका के खुशी का ठिकाना नहीं है।