मतदाता जागरूकता के लिये लगी चुनावी पाठशाला
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_209.html
9 दिसम्बर तक मतदाता बनने के लिये किया गया जागरूकजौनपुर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज झा के निर्देशन में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड शाहगंज में लगभग सभी परिषदीय विद्यालयों पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल के नेतृत्व में चुनावी पाठशाला आयोजित कर लोगों को मतदाता बनने हेतु जागरूक किया गया। कहीं रैली निकाली गयी, कहीं संगोष्ठी हुई तो कहीं चैपाल लगाकर अर्ह लोगों को मतदाता बनाने के लिए जागरुक करने को, लोगों ने संकल्प लिया। प्राथमिक विद्यालय मेहरांवा, राजेपुर में आयोजित कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज अमरदीप जायसवाल ने कहा कि जो युवा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वह अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करायें। उन्होंने लोगों से अपील किया कि स्वयं व दूसरों को जागरूक करें। विशेषकर महिलाओं एवं युवा मतदाता जिनकी संख्या जनसंख्या के अनुपात में कम पंजीकृत है। उनके लिए पंजीकरण पर विशेष ध्यान एवं दिव्यांग मतदाताओं का पंजीकरण किया जाना है। यदि आप बीएलओ से नहीं मिल पा रहे हैं तो मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने व चेक करने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप या वोटर सर्विस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं से अपील किया कि सभी अपने घर तथा आसपास के लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, नोडल संकुल रूपेश सिंह, संकुल रजनीश सिंह, ए.आर.पी. प्रशांत मिश्र, सुजीत सोनकर, प्रभाकर उपाध्याय, मिथिलेश द्विवेदी, अमरेन्द्र सिंह, नितेश कुमार, विजय बहादुर यादव, प्रियंका सिंह, गिरीश सिंह, हेमलता, श्वेता सिंह, पंकजदेव मिश्र, पूनम सिंह, राजकुमार, शकुन्तला देवी, नीरा यादव, आगनबाड़ी, सहायिका आदि उपस्थित रहे। शाहगंज ब्लाक के सभी विधलायों पर चुनावी पाठशाला आयोजित करने में सभी शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का योगदान रहा।