चोरों का बढ़ा आतंक, ले गये दुकान का सारा सामान
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_204.html
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत पराऊगंज चौकी से 300 मीटर दूरी पर राज डिजिटल स्टूडियो में बीती रात चोर छत से उतरकर पीछे का दरवाजा तोड़कर तीन कंप्यूटर, कैमरा, इनवर्टर जैसे कीमती सामान उठा ले गये। दुकानदार अवधेश मौर्य ने बताया कि शाम को दुकान बंद करके घर चले गये थे। 25 नवंबर को जब दुकान पर सुबह 10 बजे आए दुकान का ताला खोलकर शटर उठा तो दुकान के अंदर सामान बिखरे हुए थे। कंप्यूटर, कैमरा, मेमोरी जैसे कीमती सामान नहीं थे। इसकी सूचना उन्होंने चौकी प्रभारी को दिया गया जिस पर वह मौके पर आकर जांच पड़ताल करना शुरू कर दिये।