राष्ट्रीय खेल के लिये दिल्ली रवाना हुये देवर्षि व आदित्य
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_189.html
जौनपुर। जिले के देवर्षि तिवारी व आदित्य प्रताप सिंह ग्रेटर नोएडा (एनसीआर) के गगन पब्लिक स्कूल में 22 से 26 नवम्बर तक चलने वाले सीबीएसई के राष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपने भार वर्ग में जिले के प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्य प्रशिक्षक आशुतोष सिंह एडवोकेट ने बताया कि दोनों खिलाडी एएस ताइक्वांडो क्लब महाराणा प्रताप इण्डोर हाल में प्रशिक्षणरत है। देवर्षि तिवारी (सेंट पैट्रिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल) का चयन अण्डर 17 आयु वर्ग के 78 किलो भार वर्ग तथा आदित्य प्रताप सिंह (उमानाथ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल) अण्डर-14 आयु वर्ग के 60 किलो भार वर्ग में हुआ है। इन दोनों खिलाड़ियों का चयन सनबीम बाबतपुर में 24 से 28 अक्टूबर को हुयी सीबीएसई की ईस्ट जोन प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करने के आधार पर हुआ था। जोनल प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आये करीब 2000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक लाने के लिये दोनों विद्यालयों के गुरुजनों के द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया और एएस ताइक्वांडो क्लब की तरफ से सीनियर खिलाड़ी अमन सिंह, शिव प्रकाश, अनिस प्रसाद, कीर्ति मिश्रा, सरोजनी सिंह, काजल ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। दोनों खिलाड़ी मुख्य प्रशिक्षक आशुतोष सिंह एडवोकेट व टीम मैनेजर ब्रह्मदेव सिंह के साथ दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।