श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के प्रतिनिधिमण्डल ने किया पण्डालों में भ्रमण
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_180.html
जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति जौनपुर के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को जगह—जगह लगाये गये पूजन पण्डालों का अवलोकन किया। अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली के नेतृत्व में निकली टीम में शामिल लोगों ने 3 दर्जन से अधिक पूजन पण्डालों में गये जहां टीम के सदस्यों ने प्रकाश एवं पूजन व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही इस त्योहारों को आपसी भाईचारे से मनाने की अपील किया। इसी क्रम में महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने कहा कि 14 नवम्बर दिन मंगलवार को सभी प्रतिमाओं का विसर्जन मेले के रूप में होगा। प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली, महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष संतोष सेठ, शोभायात्रा प्रभारी कृष्णकान्त विश्वकर्मा, सहायक लेखा परीक्षक वैभव वर्मा, हर्षित गुप्ता, केतन गुप्ता आदि शामिल रहे।