शिव महापुराण कथा का आयोजन नौ नवंबर से
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_16.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के मेला स्थल पर श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन नौ नवंबर से आरंभ होगा जो 15 नवंबर तक चलेगा। आठ नवंबर शाम को ही जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ जी महाराज का बामी गांव में आगमन होगा।नौ नवंबर से प्रतिदिन अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक स्वामी जी का प्रवचन चलेगा और प्रवचन के समापन पर प्रतिदिन आरती होगी।इस कथा को लेकर गांव में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।कथा में पहुंचने के लिए भक्तगणों को सार्वजनिक आमंत्रण के तौर पर मछलीशहर तहसील क्षेत्र की स्थानीय बाजारों और गांवों में नारायण सेवा समिति बामी की ओर बैनर पोस्टर लगाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई की जा रही है।
आपको बताते चलें कि स्वामी जी ने अपनी गुरु शिष्य परंपरा और लोक कल्याण के लिए सत्संग करने का कार्य 1985 में बामी में ही विशाल यज्ञ करके आरम्भ किया था।