रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_144.html
बड़ागांव, वाराणसी। भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश के वाराणसी थाना/इकाई द्वारा विकास गुप्ता राजस्व लेखपाल तहसील पिंडरा को अमृत सरोवर तालाब के पश्चिम–उत्तर किनारे पर ग्राम गांगकला से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। बता दें कि अवैध निर्माण को रोकने हेतु सीमांकन कर रिपोर्ट लगाने की एवज में लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगी गई थी। वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने शिकायतकर्ता के आधार पर लेखपाल को 20000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके ऊपर प्रशासनिक विधिक कार्यवाही की जा रही है।