इकबाल डे धूमधाम से मनाया गया

शाहगंज, जौनपुर। सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज तालीमाबाद सबरहद में को इकबाल डे धूमधाम से मनाया गया। वक्ताओं ने अल्लामा इकबाल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य मोहम्मद शाहिद नईम ने कहा कि अल्लामा इकबाल एक महान दार्शनिक और विचारक थे। उनकी रचनाएं आज भी प्रासंगिक हैं। शिक्षक मोहम्मद असद खान ने अल्लामा इकबाल के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि अल्लामा इकबाल ने अपने बचपन से ही उर्दू के शौक को आगे बढ़ाया और उर्दू अदब में एक बड़ा नाम कमाया। इसी क्रम में आनंद सिंह, मोहम्मद सिराज व मोहम्मद रजा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिर्जा जरियाब बेग ने कहा कि अल्लामा इकबाल की रचनाएं हमें सदैव प्रेरित करती रहेंगी। इस अवसर पर खुर्शीद अहमद, शिशिर यादव, मोहम्मद अहसन अंसारी, मोहम्मद हसनैन नियाजी, शाहिद सिद्दीकी, मिर्जा शमीम बेग, अजय पांडेय, लालमन आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 1325446550233166078

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item