प्रदर्शनी लोगों के लिए हितकारी है

 जौनपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा विकास भवन के सामने लगाई गई प्रदर्शनी सबका साथ सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के समापन के दिन राज्य मंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव एवं राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी के द्वारा अवलोकन किया गया।

 राज्यमंत्री ने कहा कि सूचना विभाग के द्वारा भव्य प्रदर्शनी लगायी गयी है जहां पर शासन के द्वारा चलायी जा रही योजनाओें को सुन्दर तरीके से दर्शाया गया है। उन्होने कहा कि आमजनमानस यहां आकर प्रदर्शनी का अवलोकन करें और योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करें।
 राज्य सभा सांसद ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी लगायी गयी है ,जो लोगों के लिए हितकारी है।
तीन दिवसीय प्रदर्शनी में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजनमानस के द्वारा भ्रमण कर केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं, मुफ्त वैक्सीनेशन, मिशन रोजगार के तहत युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, मिशन शक्ति, ओडीओपी आदि के चित्रों का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, अपर जिला सूचना अधिकारी शशि सिंह, सुमित सिंह, अवनीश यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 8930652107465402589

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item