एथलेटिक्स स्टेट रैली में वाराणसी मण्डल बना चैम्पियन
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_13.html
जौनपुर। वाराणसी मण्डल के संयुक्त शिक्षा निदेशक राम शरण सिंह ने लखनऊ में हुए एथलेटिक्स स्टेट रैली में वाराणसी मण्डलीय टीम का प्रभारी बनाकर डा. सत्य प्रकाश सिंह प्रधानाचार्य तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज को भेजा था। एथलेटिक्स की स्टेट चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके कारण प्रदेश में वाराणसी मंडल 101 अंक पाकर स्टेट चैम्पियन बनी और 77 अंक पाकर लखनऊ मंडल दूसरे स्थान पर रही। स्टेट चैम्पियनशिप की ट्राफी प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने प्राप्त किया। ट्राफी प्राप्त करने के उपरान्त गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में जौनपुर एवं वाराणसी के खिलाड़ियों ने पूरे मैदान का चक्कर लगाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि आप लोगों की मेहनत एवं अनुशासन का ही परिणाम है कि हमें चैम्पियनशिप प्राप्त हुई। जो नेशनल चैम्पियनशिप के लिये चयनित हुए हैं उनको शुभकामना है। इस अवसर पर दिनेश सिंह, अम्बर कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, चेतन सिंह, वाराणसी मण्डल के सभी क्रीड़ाध्यक्ष एवं मण्डलीय सचिव गोपाल राय उपस्थित रहे।