जौनपुर में धूमधाम से मनायी गयी मोदनसेन जयन्ती

जौनपुर। शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी व मोदनसेन जंयती के उपलक्ष्य में नगर में हलवाई समाज जौनपुर ने श्रीराम मंदिर हलवाई धर्मशाला संगत जी भवन नखास में जयंती कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान श्री मोदनसेन महराज के सम्मुख अध्यक्ष अमरनाथ मोदनवाल व वरिष्ठ सलाहकार जगन्नाथ मोदनवाल ने दीप प्रज्वलित करके सुंदर कांड के साथ कार्यक्रम को गति दिया। वहीं सभी स्वजातीय बंधुओं ने मोदनसेन महराज को पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर सुरेश शाही मोदनवाल ने कहा कि एक वृक्ष की जितनी शाखाएं हमें ऊपर दिखाई पडती हैं, उससे भी कहीं ज्यादा जमीन के अन्दर फैली होती हैं। किसी के द्वारा शाखाओं को अलग करने से वृक्ष का अस्तित्व समाप्त नहीं किया जा सकता। आज समाज को विघटन के मुहाने पर ले जाने वालों की द्वेष भावना से ग्रसित राजनीति का विरोध खुद समाज ही कर रही है, क्योंकि बिना समाज के कोई भी व्यक्ति सामर्थ्यवान नहीं बन सकता और समाज हर सच्चाई को बखूबी नता है। इसी कड़ी में हरिशंकर मोदनवाल वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री, जिलाध्यक्ष नागेंद्र मोदनवाल, लालचन्द मोदनवाल प्रांतीय संगठन मंत्री

संतोष हलवाई, डॉ. अमित दया नगर महासचिव, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मोदनवाल भी अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रविशंकर मोदनवाल, बृजेश मोदनवाल, संतोष मोदनवाल, संगठन मंत्री संतोष मोदनवाल, अमित मोदनवाल, शीतला प्रसाद, हीरा लाल, विवेक कुमार, राम आसरे, विनोद, हीरा लाल मोदनवाल, शंभूनाथ मोदनवाल, जगरनाथ प्रसाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत करते हुये नगर उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी ज्ञानचन्द मोदनवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 666533547083150100

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item