तीन दिन बाद भी भी पुलिस को नही लगा हत्यारों का सुराग
जफराबाद।क्षेत्र के गद्दीपुर गांव में शनिवार की देर रात को 30 वर्षीय कोचिंग संचालक 29 वर्षीय युवक अजय मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।जिसमे मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ था।घटना के बाद से ही गांव ही नही पूरे क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
ज्ञात हो अजय कुमार मौर्या घर से कुछ दूर स्थित एक इंटर कालेज के पास अरिशा नाम से कोचिंग क्लास चलाता था।कोचिंग में एक से इंटर तक के छात्र पढ़ते हैं।कोचिंग में कई शिक्षक और पढ़ाते है।अजय घटना की रात कोचिंग सेंटर में अकेले सोया हुआ था। घटना के बाद परिवार के लोगों ने किसी पर संदेह व्यक्त नही किया।अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दिया।अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिलने के बाद घटना का खुलासा करने की चुनौती बन गई।घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी कुछ भी हाथ नहीं लगा। घटना के दिन सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने बताया था चार टीम में गठित कर दी गई जल्दी मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस की टीमें लगातार घटना के अनावरण को लेकर प्रयासरत है। लेकिन उनके हाथ अभी कुछ लगता हुआ प्रतीक नहीं हो रहा है।हालांकि की कुछ लोग पूछताछ के लिए उठाए गए है।