धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा, 80 वर्षो से लगातार गांव में है परम्परा
बरईपार / सुजानगंज क्षेत्र के शिवरिहा गांव में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया दिपावली के दूसरे दिन पूरे गांव के लोग एकत्रित होकर यह पूजा मनाते है । इस गांव में यह पूजन 70-80 वर्षो से लगातार मनाया जा रहा है ।
यह मान्यता है कि गोवर्धन पूजन के माध्यम से वन की देबी तथा आदि शक्ति दूर्गा की भी पूजा की जाती है जब द्वापर में गोकुला वासियों से इंद्र की पूजा बंद कराकर भगवान श्री कृष्ण ने गोबर्धन पर्वत पर वन की देबी वनस्पति तथा आदि शक्ति दुर्गा तथा गोवर्धन पर्वत की पूजा कराई तो भगवान इंद्र इस बात को जाकर कोप गये और गोकुल वासियों के ऊपर 56 पहर आंधी तूफ़ान के साथ वारिष कर नष्ट करने का निर्देश दिया तब भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत से प्रार्थना कर अपनी ऊंगली पर उठाकर सारे गोकुल वासियों तथा गायों की इंद्र प्रकोप से रक्षा की थी । आज भी गोवर्धन पूजा की परंपरा है यह बाते पूजा के मुख्य आयोजक डा रामचंद्र यादव ने बताई । गांव के बगल विशाल वट वृक्ष के नीचे पर्वत ऊठाये भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा रखकर पूरे गांव के लोग एकत्रित होकर हर्षोल्लास से पूजन मनाते है। इस अवसर पर अरविंद यादव, राकेश यादव, वरूण,विवेक,अभिषेक,आलोक,अशोक सिंह,सोनू, लक्ष्मीकांत, पन्ने बिंद,झभर, नरेंद्र शुक्ला सहित गांव के सारे लोग उपस्थित रहें।