विशाल भण्डारे के साथ 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सम्पन्न

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कठार में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा संपन्न हुई। कथा के समापन पर हवन यज्ञ और आयोजन हुआ। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन, यज्ञ में आहुति डालकर पुण्य कमाया। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या कथा व्यास दासानुदास चंदन कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया।

विगत 7 दिनों तक भगवान श्रीकृष्ण के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर-समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। लोगों ने हर दिन इस संगीतमय भागवत कथा का आनंद उठाया। इस 7 दिवसीय भागवत कथा में आसपास गांव के अलावा दूर दराज से काफी संख्या में महिला, पुरुष भक्तों ने इस कथा का अमृत पान किया। 7 दिनों तक इस कथा का पूरा वातावरण भक्ति में रहा।
प्रवचन के बाद कथा आयोजक प्रधान अवनीश सिंह ने पूरे परिवार के साथ हवन पूजन किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राम बहादुर सिंह, शिव बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान अमित सिंह, रंजन सिंह, माता प्रसाद सिंह, शिवशंकर, मंगला प्रसाद, रजनीश सिंह, राजन सिंह, आयुष सिंह, रविदेव सिंह, बाबू सिंह, इंद्रमणि दूबे आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 5429102967846335837

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item