मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2023/11/5.html
सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद कस्बे में पिछले गुरुवार को दो समुदाय के युवकों में मारपीट हुई थी। मारपीट की घटना में कुछ लोगो ने हवाई फायरिंग का वीडियो बनाकर वायरल किया था। मारपीट की उस घटना में कस्बे के मलहद मुहल्ले के निवासी अयाज सहित 4 युवक घायल हो गए थे। अयाज की बहन गुड़िया की तहरीर पर अहमदपुर गांव के तीन नामजद सहित 10-12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था।मारपीट में अहमदपुर के कुछ युवकों को भी काफी चोट आयी थी।सोमवार को संजय सिंह की तहरीर पर कस्बे के मलहद मोहल्ले के निवासी सैफ पुत्र एजाज अहमद, अहमद उर्फ मामा, अफजल पुत्रगण असफाक, सैफ पुत्र मस्तान, व गुफरान पुत्र सकील पर धारा 147, 323, 504, 506 व 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया। कस्बे की स्थिति शांतिपूर्ण है। हालांकि थाना प्रभारी निरीक्षक क्राइम हरि नारायण पटेल, चौकी प्रभारी ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी, विपुल राय, राजेश सिंह लगातार सतर्कता बरतते हुए दोनों पक्षों के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दे रहे हैं।