5 दिवसीय मां लक्ष्मी पूजनोत्सव का शुभारम्भ 10 से
https://www.shirazehind.com/2023/11/5-10.html
जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के बैनर तले जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों तक मां लक्ष्मी, मां सरस्वती एवं श्री गणेश पूजनोत्सव का शुभारम्भ 10 नवम्बर दिन शुक्रवार को धनतेरस के दिन से होगा। इस 5 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन 14 नवम्बर दिन मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ होगा। इस आशय की जानकारी महासमिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। इसी क्रम में महासमिति के महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने बताया कि धनतेरस के दिन से जगह—जगह बनाये गये पूजन पण्डालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन नगर के नखास में गोमती नदी के तट पर बने शक्ति कुण्ड में होगा। महासमिति से सम्बद्ध 6 दर्जन से अधिक प्रतिमाएं पूजन पण्डाल तक पहुंच गयी हैं जिनकी प्राण—प्रतिष्ठा 10 नवम्बर को होगा।