श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का 38वां पुरस्कार वितरण समारोह 5 को
https://www.shirazehind.com/2023/11/38-5.html
जौनपुर। जनपद की समस्त मां लक्ष्मी पूजन समितियों की एकीकृत महासंस्था श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का 38वां पुरस्कार वितरण समारोह सुनिश्चित हो गयी है। यह आयोजन 5 नवम्बर दिन रविवार की सायं 3 बजे से नगर के पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित शुभ—लाभ मैरिज हाल के सभागार में होगा। इस आशय की जानकारी महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं महासमिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी हैं। साथ ही विशिष्ट अतिथियों में डा. विकास यादव वासुदेव हास्पिटल नईगंज एवं डा. एसके राना युवा समाजसेवी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश टण्डन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर करेंगे। श्री यादव ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक जगदीश मौर्य गप्पू राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड हैं। उन्होंने समस्त पूजन समितियों सहित नगरवासियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।